DESK : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी कलाकारों के लिए वार्षिक राजा संग्राम शाह सम्मान की घोषणा की 5 लाख रुपये नकद सहित पुरस्कार, आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मध्य भारत के शासक राजा संग्राम शाह के नाम पर रखा गया है। CM Shivraj ने रविवार को MP के जनजातीय संग्रहालय में आयोजित एक कार्यक्रम जमकर डांस भी किया… देखिए ये वीडियो…
शिवराज ने कहा कि संग्रहालय में भगवान बिरसा मुंडा, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, शंकर शाह, खाज्या नायक, भीमा नायक, टंट्या भील जैसे कई जनजातीय नायकों के जीवन पर आधारित ‘जनजातीय रणबांकुरे’ चित्र वीथिका उनके योगदान से युवाओं को परिचित और प्रेरित करेगी। CM शिवराज ने इसका लोकार्पण किया।
जनजातीय रणबांकुरों की चित्र वीथिका के लोकार्पण के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान पारंपरिक वेशभूषा में दिखे, आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में ही कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जनजातीय संस्कृति, कला, गीत-संगीत की झलक देखने को मिली।
यह आदिवासी 15 नवंबर को भोपाल आ रहे PM नरेंद्र मोदी के सामने भी प्रस्तुति देंगे। जंबूरी मैदान में जनजातीय सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें गुदुम बाजा नृत्य, सैला नृत्य, ठात्या नृत्य, घोड़ीपैठाई नृत्य और भगोरिया नृत्य शामिल हैं।