मेरठ। देशभर में कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है। कहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत तो कहीं रेमडेसीविर इंजेक्शन को लेकर कालाबाजारी इन सब चीजों के बीच लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। कोविड मरीज गरीब हो या अमीर किसी को नहीं को भी समय पर ऑक्सीजन या इंजेक्शन लाख प्रयासों के बाद भी नहीं मिल पा रहै है।
ऐसे में महामारी के इस भयानक रूप को देखते हुए मेरठ ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में अन्य-अन्य जिलों से तमाम समाजसेवी संस्थाएं दिन रात कंधे से कंधा मिलाकर गरीबों की मदद करने से नहीं चूक रही हैं। इसी प्रकार मेरठ की जली कोठी में रहने वाले उवैश रहमतुल्लाह द्वारा भी एक मुहिम चलाई गई है। जिससे कि गरीबों को ऑक्सीजन की किल्लत न हो और ऑक्सीजन के बिना न किसी गरीब की जान जाए जिस पर नेकी की टोकरी नामक संस्था ने लोगों को फेसबुक, और सोशल मीडिया पर मद्दत मांगने वाले लोगों को ऑक्सीजन और इंजेक्शन उपलब्ध कराए और आगे भी अभियान चलाकर ये संस्था गरीब व मदद के लायक हर व्यक्ति को अस्पताल व घरों में मदद पहुंचाने का कार्य करती रहेगी।
रिपोर्ट-शाहिद मंसूरी