किच्छा। ऊधमसिंह नगर की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने रविवार दोपहर किच्छा सीएचसी पहुचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा मे रविवार को कोरोना की टेस्टिंग ना होने ,एंबुलेंस की कमी एवं सीएचसी मे जरूरी दवाओं की हो रही कमी को देख सीएमओ डीएस पंचपाल की जमकर क्लास लगाई।
डीएम ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इतनी बडी लापरवाही की जा रही है। इस लापरवाही को किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान डीएम रंजना राजगुरु ने सीएमओ डीएस पंचपाल को निर्देश देते हुए तत्काल प्रभाव से किच्छा सीएचसी में कोरोना टेस्टिंग टीम बढाने, टेस्टिंग की संख्या अधिक करने, एंबुलेंस की संख्या बढाने, झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने एवं जरूरी दवाओं को तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डीएम रंजना राजगुरु ने एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल से कोरोना टेस्टिंग व वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये।
रिपोर्ट- मनीष कुमार सिडाना