नई दिल्ली। महीनों से दिल्ली के बॉर्डर पर किसान लगातार केंद्र के तीनों कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं। बजट सत्र शुरू होने के बाद संसद में आंदोलन की गूंज साफ सुनी जा सकती है। बीते मंगलवार को भी दोनो सदनों की कार्रवाई हंगामें के कारण कई बार स्थगित करनी पड़ी। वहीं, बुधवार को भी राज्यसभा में काफी हंगामा देखने को मिला।
दरअसल, किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के तीन सांसद राज्यसभा में नारेबाजी कर रहे थे, जिसके कारण सदन की कार्रवाई बार-बार बाधित हो रही थी। हंगामे और नारेबाजी को देखते हुए सभापति ने हंगामा कर रहे आप के तीन सांसदों को बाहर जाने का नोटिस थमा दिया।
कौन थे ये तीन सांसद?
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता, एनडी गुप्ता को सभापति की ओर से बाहर जाने का नोटिस मिलने के बाद भी जब वे सदन से बाहर नहीं गए तो मार्शल बुलाकर उन्हें सदन से बाहर किया गया।
वेंकैया नायडू ने कहा- जब मुद्दे पर चर्चा का समय है तो ये नारेबाजी क्यों? सभापति ने कहा कि ये तानाशाही नहीं चलेगी। बता दें कि सदन में कृषि कानून को लेकर कई दल सरकार के विरोध में हैं।