केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने कहा- किसानों के लिए हमेशा खुले हैं सरकार के दरवाजे
'कांट्रेक्ट खेती कानून में विवाद होने पर अदालत जा सकते हैं किसान'
चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बुधवार को चंडीगढ़ में वर्चुअल किसान सम्मेलन में किसानों से मुखातिब हुए। सम्मेलन में हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि किसानों के लिए सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैं और हमेशा खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों से बातचीत के बाद कृषि कानूनों में संशोधन के प्रस्ताव किसानों को सौंप दिए हैं। अब किसानों को जिद छोड़ देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर आदि के साथ हुई किसानों की कई दौर की बैठकों में हमने उनकी इन सभी आशंकाओं को खत्म करने का आश्वासन दिया है। बैठकों में कहा गया है कि मंडियां खत्म नहीं होंगी। एमएसपी हर हाल में जारी है और आगे भी जारी रहेगी और कांट्रेक्ट खेती कानून में विवाद होने की सूरत में किसान अदालत जा सकते हैं।