रामनगर। प्रदेश में करोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से करोना संक्रमितव मरीजों को इलाज के लिए दूरस्थ शहरों में जाना पड़ रहा था और उनको वहां पर इलाज भी महंगा मिल रहा था। जिसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा रामनगर के ग्राम पीरुमदारा में नीम करोली नामक एक कोविड-19 हॉस्पिटल की शुरुआत की गई है। जिससे आसपास के दर्जनों गांवों को राहत मिली है। अब तक इस अस्पताल में आए मरीजों में से 85 प्रतिशत मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए।
अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि लॉकडाउन के कारण अब कोविड-19 संक्रमण की दर में बहुत कमी आ गई है। अभी तक हमारे पास जितने भी मरीज आए हैं, उसमें 85% मरीज ठीक होकर अपने घरों को गए। कुछ को हायर सेंटर रेफर किया गया। यहां पर सरकारी दरों पर कोविड- संक्रमित मरीजों का उपचार कुशल डॉक्टरों की देखरेख में किया जाता है।
रिपोर्ट- प्रेम शर्मा