छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पंचायत खोरसी में गुंडागर्दी की सारी हदें पार,घर में घुसकर जान से मारने की गई

UTTAR PRADESH - जल्द ही खुलेंगे सिनेमाहॉल, जिम और मल्टीप्लेक्स | सरकार ने दी अनुमति | Aaryaa News

छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पंचायत खोरसी में गुंडागर्दी की सारी हदें पार जहां 6 माह पुरानी रंजिश को लेकर अपने ही गांव के एक युवक को बाहर से 40-50 गुंडे बुलवाकर उसके घर में घुसकर जान से मारने की गई कोशिश।

 

वीवो:- जी हा दरअसल पूरा मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोरसी का है जहां बीती रात को एक युवक चंद्र कुमार साहू के यहां 40 से 50 गुंडे घर में घुसकर उसे गाली गलौज करते हुए मारने लगे जब उसे बचाने के लिए उसकी मां व पड़ोस के कुछ लोग आए तो उन पर भी प्राणघातक राड और डंडों से हमला किया गया जिससे पीड़िता युवक व उसकी मां को गंभीर रूप से चोटे आई हैं पीड़ित युवक व उसकी मां शिवरीनारायण थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मीडिया के सामने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि गांव के ही रवि शंकर कर्ष, गौरीशंकर  एवं राधेश्याम 6 माह पुरानी झगड़े की रंजिश को लेकर पीड़ित युवक चंद्र कुमार साहू के घर 40 से 50 बाहर से गुंडे लेकर पहुंच गया और उसके घर के बाहर हंगामा करते हुए उसे गाली गलौज करने के साथ उसके घर में घुस गए और उसे मारने पीटने लगे लगातार युवक के ऊपर लोहे के राड व डंडों से हमला किया गया जिससे युवक को गंभीर रुप से चोटें आयी है साथ ही साथ उसकी मां जब झगड़े को शांत कराने के लिए छुड़ाने बीच में आई तो पीड़ित युवक के मां पर भी रॉड व डंडों से प्राणघातक हमला किया गया झगड़े की आवाज को सुनकर जब गांव वाले झगड़ा शांत कराने आए तो उनके ऊपर भी  प्राणघातक हमला किया गया जिससे उन्हें भी गंभीर रूप से चोटें आई हैं जब ग्रामीण झगड़े की आवाज को सुनकर भारी संख्या में इकट्ठे होने लगे तो सारे गुंडे भागने लगे जहां ग्रामीणों द्वारा उन गुंडों के 7 बाइक को ज़ब्त कर लिया गया और सारे गुंडे फरार हो गए तो वहीं पूरे मामले की पुष्टि के लिए शिवरीनारायण थाना प्रभारी से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और आरोपियों की पता सही करने के साथ मामले की जांच में शिवरीनारायण पुलिस टीम जुटी हुई है।

 

अब देखना होगा कि शिवरीनारायण पुलिस ऐसे गुंडागर्दी करने वाले गुंडे के उपर किस प्रकार से अंकुश लगाते हैं और इनके ऊपर क्या बड़ी कार्यवाही करते हैं और पीड़ित युवक व उसके परिवार वाले को किस प्रकार से न्याय दिलाकर सुरक्षा प्रदान करते हैं सवाल तो बहुत है मगर जवाब एक भी नहीं।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड पप्पू यादव की खास रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *