DESK. मंदिर-मस्जिद के विवाद और देश के कई क्षेत्रों में आए दिन होने वाले साम्प्रदायिक तनाव की घटनाओं के बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा है कि भारत का मुसलमान देश का नाम खराब होने नही देगा. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख महमूद असद मदनी देवबंद में आयोजित जलसे में कहा कि बेइज्जत होकर खामोश हो जाना कोई मुसलमानों से सीखे. हम तकलीफ बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन देश का नाम खराब नहीं होने देंगे. अगर जमीयत उलेमा शांति को बढ़ावा देने और दर्द, नफरत सहन करने का फैसला करते हैं तो ये हमारी कमजोरी नहीं, ताकत है.
भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से
उत्तर प्रदेश के देवबंद में शनिवार उलेमा-ए-हिंद के दो दिवसीय जलसे में उन्होंने भारत के मौजूदा हालत पर कहा कि देश में कई ऐसे वाकये हुए हैं जिसमें मुसलमान निशाना बने हैं. मदनी ने कहा कि हमें हमारे ही देश में अजनबी बना दिया गया है. महमूद असद मदनी ने अखंड भारत की बात पर भी निशाना साधा. कहा कि किस अखंड भारत की बात करते हैं? मुसलमानों के लिए आज राह चलना मुश्किल कर दिया है. ये सब्र का इम्तेहान है.
भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से
कॉन्फ्रेंस में देश भर से अलग-अलग संगठनों के लगभग 5000 प्रतिनिधि पहुंचे हैं. कॉन्फ्रेंस में पहले दिन इस्लामोफोबिया के खिलाफ लामबंद होने पर सहमति बनी. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सरकार को घेरा. जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सकारात्मक संदेश देने के लिए धर्म संसद की तर्ज पर 1000 सद्भावना संसद के आयोजन का ऐलान किया.