जेईई मेन परीक्षा का शेड्यूल जारी, 23 से 26 फरवरी के बीच होगा पहला सत्र

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को जेईई मेन 2021 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। देश के अलग-अलग इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा साल में 4 बार आयोजित की जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि बताया कि JEE मेन परीक्षा 2021 का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच होगा। । साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार JEE मेन 2021 का आयोजन साल में चार बार किया जाएगा। फरवरी के बाद बाद दूसरा सत्र मार्च, तीसरा अप्रैल और चौथा मई में होगा। ऐसा शिक्षा मंत्री ने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अलग-अलग समय पर होने वालीं विभिन्न राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं JEE मेन परीक्षा के आयोजन में बाधा पैदा न करें। उन्होंने कहा कि यह विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा होगी।

रमेश पोखरियाल ने बताया कि JEE (मेन्स) 2021 की परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में चार सत्रों में आयोजित की जाएगी। प्रथम सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिणाम परीक्षा की अंतिम तिथि से 4 से 5 दिनों के बाद घोषित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि JEE मेन परीक्षा अब कुल 13 भाषाओं में होगी, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, असमी, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, तमिल, उर्दू, तेलुगू और पंजाबी शामिल है। अब तक JEE परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती में ही होती थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *