desk : आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के झारखंड, बिहार सहित 20 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। अवैध खनन मामले में यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने ट्वीट में आरोप लगाया है कि झारखंड सरकार यानि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नाक की बाल पूजा सिंघल जी,जिन्होंने मुख्यमंत्री,भाई,गुर्गों व दलालों को कौड़ी के भाव खान आवंटित किया ,आख़िर उनके यहाँ ED का छापा 20 जगह पर चल रहा है, यह छापा राँची,दिल्ली,राजस्थान,मुम्बई में जारी है।
ED की छापेमारी के दौरान 17 करोड़ कैश जब्त किए गये। दिल्ली में एक चार्टेड अकाउंटेंट के आवास से यह कैश बरामद हुआ है। रांची में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास और उनके पति के आवास सहित, व्यवसायिक कई जगहों पर ईडी की रेड जारी है। IAS पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा को ईडी ने गिरफ्तार किया है.
पूजा सिंघल के पति अभिषेक के आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की है। बता दें कि आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार से तलाक के बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक से शादी की थी। अभिषेक के रांची में रातू रोड स्थित एक ठिकाने पर ईडी के अधिकारी जांच कर रहे है। ईडी ने छापेमारी में उनके घर से दस्तावेज जब्त किए हैं।