पीएम मोदी ने किया नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास, उन्हें सुनने उमड़ा अपार जनसमूह
पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रख दी है। दुनिया के चौथे और एशिया के इस सबसे बड़े एयरपोर्ट के 2024 में परिचालन में आने के साथ ही उत्तर प्रदेश देशभर में सबसे प्रमुख विमानन केंद्र के तौर पर स्थापित हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा के जेवर में भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट की नींव रख दी है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह में पहुंचे पीएम मोदी ने पहले यहां पर एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इसके बाद उनका स्वागत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। उनके पहुंचने के साथ ही मंत्र उच्चारण भी शुरू हो गया। पीएम के आने से पहले कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भारी भीड़ पहुंची है। इस एयरपोर्ट से सितंबर 2024 अंत तक एक रनवे के साथ उड़ान सेवाएं प्रारंभ हो सकती है।
जेवर में विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए आवंटित किए 3,301 करोड़ रुपये
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जेवर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के कारण विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए 3,301 करोड़ रुपए आंवटित किए है। लगभग 7,224 प्रभावित परिवारों को विस्थापन के कारण उनके पुनर्वास के लिए 403 करोड़ रुपये दिए गए हैं। लाभार्थियों में रोही के 2,368, दयानतपुर के 2,659, किशोरपुर के 936, रणहेड़ा के 613, परोही के 573 और बनवारीवास के 75 लोग शामिल हैं। जेवर बांगर क्षेत्र में 3,003 विस्थापित परिवारों को 25,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से भूमि आवंटित की गई है।
जेवर एयरपोर्ट, जानिए- एक नजर में
1-ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कर रही निर्माण
2-पहले चरण का काम नवंबर, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य, कुल 4,588 करोड़ रुपये की आएगी लागत
3-शुरुआत में सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी आवाजाही क्षमता
4-चार चरणों में होगा विकास, अंतिम चरण का काम वर्ष 2050 में होगा पूरा
5-चारों चरणों के निर्माण पर आएगी 29,560 करोड़ रुपये की लागत
सीएम योगी दे रहे संबोधन
यूपी के सीएम ने अपने संबोधन में उन किसानों का धन्यवाद दिया जिन्होंने इस एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन सीएम आवास पर आकर दी। उन्होंने ये भी कहा कि यूपी के किसानों के गन्ने की मिठास बढ़ाने का काम यूपी की सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर किया है। उन्होंने यूपी सरकार की कुछ योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।