नई दिल्ली। जम्मू में भारतीय सेना में तैनात उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला लाल अब दुनिया में नहीं रहा। सिपाही का पार्थिव शरीर आज उसके पैतृक गांव पहुंचा है, जहां गांव के लोग उसे श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं।
अनूपशहर के अनीवास गांव के रहने वाले सेना में तैनात निशांक राघव का पार्थिव शरीर आज उसके पैतृक गांव पहुंचा है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए हादसे में जवान की मौत हो गई थी, जिसके बाद मौत की जानकारी जवान के परिजनों को दी गई। जवान की मौत के बाद परिजन समेत पूरे गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है। वहीं मृतक सिपाही का शव तिरंगे में न लिपटे होने के चलते गांव वालों में रोष भी देखने को मिला। जिसके बाद गांव वालों ने पार्थिव शरीर को लेकर अनूपशहर और बुलंदशहर रोड को जाम कर दिया।