नई दिल्ली। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में उनके ग्लैमरस अंदाज कहर ढा रहे हैं। मीरा ने पीच कलर की प्रिंटेड स्विम ड्रेस पहनी है। उनके हाथ के ऊपर एक स्टोल रखा है। ओवरसाइज्ड सनग्लासेस के साथ व्हाइट कलर की कोल्हापुरी चप्पल उनके लुक को पूरा कर रही है।
A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)
“> मीरा ने अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है ‘गड़बड़ होने से चंद मिनट पहले’। दो बच्चों की मां मीरा का प्रिंटेड मोनोकिनी ड्रेस में शेयर की गई फोटो को लोग कूब सपंद कर रहे हैं।
A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)
“> बता दें कि शाहिद कपूर की बीवी मीरा राजपूत भले ही बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज से शेयर कर वह सुर्खियों में बनी रहती हैं।
A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)
“>