पश्चिम बंगाल

बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी कोलकाता में रैली नहीं करेंगी, क्या हैं कारण ?

राहुल गांधी के बाद अब ममता बनर्जी ने भी चुनावी रेलियां न करने का फैसला लिया है, बंगाल में पिछले 24 घंटों में 8,419 कोरोना के मामले सामने आए हैं।

 

 

 

 

West Bengal Election 2021: Mamata Banerjee reaction after PM Modi Kolkata  rally | West Bengal Election 2021: Mamata Banerjee का बीजेपी पर बड़ा हमला,  कहा- देश में नरेंद्र मोदी और अमित शाह
कोरोना की दूसरी लहर का असर अब बंगाल चुनाव के बाकी चरणों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा की ममता बनर्जी अब कोलकाता में प्रचार नहीं करेंगी.  ममता की पार्टी टीएमसी अब कोलकाता में छोटी-छोटी चुनावी सभाओं का आयोजन करेगी, ममता बनर्जी अब कोलकाता में प्रचार नहीं करेगी. ममता बनर्जी ने कहा है कि वह आम तौर पर 50 मिनट से एक घंटे का भाषण देती हैं, लेकिन अब इसमें 20 मिनट या उससे अधिक समय की कटौती करेंगी ताकि लोगों की भीड़ सभा में लंबे समय तक न खड़े रहे।

ममता से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एलान किया था कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए वे पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पोस्ट में लिखा- राजनीतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता और देश को कितना खतरा है।

बंगाल में कोरोना का कहर जारी

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 8,419 नए कोरोना केस सामने आए है, जो एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 6 लाख 59 हजार 927 हो गई है। महामारी से 28 और लोगों की मौत हो गई और राज्य में इस बीमारी से अब तक 10,568 लोग जान गंवा चुके हैं, राजधानी कोलकाता में रविवार को संक्रमण के सबसे ज्यादा 2,197 नए मामले सामने आए। इसके बाद उत्तर 24 परगना जिले में महामारी के 1,860 नए मामले सामने आए. महामारी से कोलकाता में पांच और उत्तर 24 परगना में छह लोगों की मौत हुई है।

बंगाल में 3 चरणों की वोटिंग बाकी

बंगाल में 5 चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है और पहले फेज में 27 मार्च को 30 सीट, 1 अप्रैल को दूसरे फेज में 30 सीट और तीसरे फेज में 6 अप्रैल को 31 सीटों पर मतदान हुआ.  इसके बाद 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग हुई। वहीं 17 अप्रैल यानि शनिवार को पांचवें चरण के तहत 45 सीटों पर वोटिंग हुई और अब 22 अप्रैल को छठवें चरण में 43 सीटों पर मतदान होगा। इसके बाद सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीट और 29 अप्रैल को आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होनी है। सभी चरणों के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button