नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए सभी सियासी दलों ने अपनी कमर कस ली है। भाजपा और टीएमसी अभी आमने-सामने है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य की सत्तरूढ़ टीएमसी के नेता लगातार अपनी पार्टी से नाखुस होकर भाजपा का दामन थाम रहे हैं।
भाजपा की तरफ से आज हावड़ा में विशाल रैली की गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस रैली को दिल्ली से वर्चुअल तरीके से संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर बीजेपी की सरकार बनाएंगे। बंगाल से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे। पश्चिम बंगाल में जो लहर चल रही है, उसको ममता दीदी रोक नहीं पाएंगी।
गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद हम पहली कैबिनेट में ये प्रस्ताव करेंगे कि पूरे बंगाल में गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का पूरा फायदा मिले। बंगाल में बीजेपी सरकार आने पर हम रोजगार देंगे, महिलाओं को सुरक्षित करेंगे। बंगाल के अंदर किसानों को हर साल 6 हजार रुपये मिले, इसकी व्यवस्था की जाएगी।
अमित शाह ने कहा कि दूसरे दलों को छोड़कर बीजेपी में आए लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में बंगाल में परिवर्तन होना निश्चित है। जो परिवर्तन का वादा बंगाल की जनता ने कम्युनिस्ट सरकार को हटाने के वक्त सुना था, वो परिवर्तन करने का काम अब बीजेपी करेगी।