हमीरपुर : सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए तमाम प्रयास करते है। लेकिन जिले के ज़िम्मेदार सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे है। हमीरपुर में भ्रष्टाचार का दीमक दिन दूगनी रात चौगनी की तरह फैलता चला जा रहा है।
मामला हमीरपुर जिले के गोहांड ब्लॉक के ग्राम बहपुर से चौंका देने वाला मामला निकलकर सामने आया है। जहा पर मजदूर के जॉब कार्ड में दूसरे का खाता संख्या लगाकर हजारों रूपए निकाल लिए गए, जबकि मजदूर ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है, बड़ा सवाल यह है की मजदूर जब काम पे ही नही जाता तो मजदूरी कैसी, यदि मजदूरी भी मिली तो दूसरे के खाते में गई कैसे, मामले की जानकारी होने पर मजदूर ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है, व फर्जी तरीके से सरकारी पैसे का गमन किए जाने वालो के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की.
वहीं जब मामले को लेकर गोहांड खंड विकास अधिकारी पी. डी राजपूत आर्या न्यूज की टीम ने बातचीत की तो उन्होने मामला संज्ञान में न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ दिया। आपको बताते चलें की जनपद हमीरपुर पहले भी मनरेगा धांधली को लेकर सुर्खियों में रह चुका है। जिसको सच्चाई किसी से छुपी नही है।