मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की ढलाई वाली गली से 4 दिन पूर्व गायब हुए बच्चे को पुलिस ने रविवार को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार मेरठ जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की ढलाई वाली गली से 4 दिन पूर्व एक बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने पुलिस की तहरीर देकर बच्चे की बरामदगी की गुहार लगाई थी। जिस पर लिसाड़ी गेट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज कैमरा को खंगाला और कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल करते हुए लापता हुए बच्चे को रविवार को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
बच्चे की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने लिसाड़ी गेट पुलिस का आभार जताया। परिजनों ने कोतवाली सीईओ अरविंद शुक्ला समेत पिलोखड़ी चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह व समस्त पुलिसकर्मियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं, पुलिस की इस कार्यशैली को देखते हुए कोतवाली सीओ ने समस्त पुलिसकर्मियों की सराहना की। हालांकि अभी अपहरणकर्ता अभियुक्तों का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है, जिसमे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है। जल्द ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट- साजिद इदरीसी