Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेश
यूपी पंचायत चुनाव : जानिए, अधिसूचना जारी होने से पहले निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारियों से क्या कहा ?
फरवरी में जारी हो सकती है पंचायत चुनाव की अधिसूचना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले चुनाव आयोग ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। तैयारियों को देखकर संभावना जताई जा रही है कि फरवरी में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है और 31 मार्च से पहले चुनाव भी हो जाएंगे।
जिलाधिकारियों को मिला यह निर्देश
चुनाव आयोग ने पत्र के माध्यम से कहा कि प्रदेश के सभी जिलाधिकारी पंचायत चुनाव को लेकर प्रभारी अफसरों की तैनाती कर लें। निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था, पोलिंग पार्टी के लिए किट की समुचित व्यवस्था पूर्व में दिए निर्देश के तहत समय से करा लें। पोलिंग पार्टियों की रवानगी व अन्य सामग्री को भेजने आदि के लिए ट्रकों बसों व हल्के वाहन की आवश्यकता का आंकलन अभी से कर लें।