जयपुर। राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद गहलोत सरकार ने आज यानी शुक्रवार को रीट एग्जाम की डेट फाइनल कर दी है। सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया। सीएम गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि रीट की परीक्षा 25 अप्रैल को होगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नोडल एजेंसी बनाया गया है।
बता दे कि शिक्षा विभाग ने हाल ही में रीट परीक्षा के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स जारी किए हैं। जल्द ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। इस नोटिफिकेशन के बाद अभ्यर्थी रीट परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे। परीक्षा में पास होने के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक हासिल करने वालों को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। उसके बाद सरकार की ओर से तृतीय श्रेणी अध्यापक के लिए भर्ती निकाली जाएगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को एक बड़ी राहत मिली है। क्योंकि लंबे समय से इस भर्ती की विज्ञप्ति और परीक्षा तिथि जारी करने की मांग हो रही थी।