रामपुर। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद एक प्रधान पद के प्रत्याशी को विजय का प्रमाण-पत्र देकर विजयी घोषित किया गया। जीते हुए प्रधान अपनी जीत की खुशी में ऐसे मग्न हुए कि उन्होंने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई और जुलूस की शक्ल में अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल से अपने गांव रवाना हुए।
जिस पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधान सहित चार नामजद और 100 से 150 अज्ञात के खिलाफ थाना गंज में मुकदमा दर्ज कर प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है।
रामपुर के सैदनगर ब्लॉक के अजय पुर गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी ताहिर अली प्रधान पद के प्रत्याशी थे। उन्होंने प्रधान पद की जीत हासिल करने के बाद मतगणना स्थल से लेकर अपने गांव तक विजय जुलूस की शक्ल में निकले। विजय जुलूस का वीडियो किसी ने बना कर जिला प्रशासन को भेजा इस पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। मामले में कोरोना गाइडलाइन कोविड-19 अधिनियम के अंतर्गत चार नामजद सहित 100 से 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जीते हुए प्रधान ताहिर अली को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।
रिपोर्ट- सुरेश कुमार