DESK : महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें भी गुवाहाटी का ऑफर मिला था लेकिन मैं वहां गया नहीं। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा, “मैं बालासाहेब ठाकरे को मानने वाला हूं।
शिवसेना प्रवक्ता एवं सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि भाजपा शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री का पद देकर महाराष्ट्र से मुंबई को अलग करने की साजिश रच रही है और वह शिवसेना की ताकत को कमजोर करना चाहती है।
राउत ने शनिवार को यहां संवाददताओं से बातचीत में कहा कि शिवसेना और ठाकरे एक सिक्के के दो पहलू हैं तथा ठाकरे जहां हैं, वहां शिवसेना है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने और शिवसेना को हराने के लिए श्री शिंदे के कंधे पर बंदूक रख कर चला रही है।
राउत ने विश्वास व्यक्त किया कि शिवसेना का झंडा मुंबई में लहराता रहेगा। राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर बात करते हुए सांसद राउत ने कहा कि फडणवीस के लिए अपने नाम के आगे उपमुख्यमंत्री लिखना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि नयी राज्य सरकार को महाराष्ट्र और मुंबई दोनों के लिए बिना किसी राजनीतिक द्वेष के काम करना चाहिए।