desk : पंजाब की cm मान ने आज अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग दौरान मान सरकार ने अहम फैसले लिया। उन्होंने इस दौरान सरकारी दफ्तरों में फाइलों की जगह ऑनलाइन काम करने पर चर्चा की।
सी.एम. मान ने कहा कि पंजाब के ई-आफिस पर जोर दिया जाए। उन्होंने कहा कि ई-आफिस से सरकारी दफ्तरों के कामों में पारदर्शिता आएगी। सी.एम. मान ने ट्वीट करते हुए कहा, ”E-Governance की ओर बढ़ता पंजाब!
आज गवर्नेंस रिफॉर्म विभाग के साथ मीटिंग में E-Office कल्चर को बढ़ावा देने पर चर्चा की…आम लोगों को सहूलियतें उनके द्वार तक पहुंचाने के लिए…सरकारी दफ्तरों में फाइलों का भार घटाने और E-Office की तरफ ले जाने पर हम लगातार काम कर रहे हैं।”