Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशजुर्मराज्य
Trending

#अखिलेश यादव के करीबी नेता भी आरोपित#उत्तर प्रदेश में इन ठिकानों पर छापेमारी#

रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई का शहर के चोगुर्जी मैं ठेकेदार पुनीत अग्रवाल के घर पर छापा मारा

लखनऊ। रिवर फ्रंट घोटाले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के कई करीबी नेता भी आरोपित हैं। आरोप है कि डिफाल्टर कंपनी को ठेका देने के लिए टेंडर की शर्तों में बदलाव किया गया था। इस बड़े प्रोजेक्ट में करीब 800 टेंडर निकाले गए थे, जिसका अधिकार चीफ इंजीनियर को दे दिया गया था। मई 2017 में रिटायर्ड जज आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में इसकी न्यायिक जांच में कई खामियां उजागर हुईं। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने सीबीआइ जांच की सिफारिश की थी।

घोटाले के मामले में 19 जून 2017 को गौतमपल्ली थाने में आठ लोगों के खिलाफ अपराधिक केस दर्ज किया गया था। इसके बाद नवंबर 2017 में ईओडब्ल्यू उत्तर प्रदेश ने भी जांच शुरू कर दी थी। दिसंबर 2017 में मामले की जांच सीबीआइ के पास चली गई और जांच एजेंसी ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। दिसंबर 2017 में ही आइआइटी की टेक्निकल टीम ने भी जांच की। इसके बाद सीबीआइ की जांच को आधार बनाते हुए मामले में ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया।

त्तसीबीआइ की टीमों ने उर प्रदेश में तड़के ही छापा मारा। गाजियाबाद के शिवालिक अपार्टमेंट में सिंचाई विभाग के तत्कालीन अधिशासी अभियंता रूप सिंह यादव के घर पर कई गाडिय़ों में टीम पहुंची है। यहां पर छापेमारी चल रही है। बुलंदशहर में रिवर फ्रंट घोटाले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राकेश भाटी के आवास प्रीत विहार के घर पर छापा मारा गया। आगरा में भाजपा नेता नितिन गुप्ता के घर विजय नगर कालोनी में सीबीआइ की टीम पहुंची। नितिन गुप्ता पहले समाजवादी पार्टी में बड़े पद पर था। उसकी अनुपमा ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म है। इसने रिवर फ्रंट में पत्थर लगवाने का काम किया था।

इटावा में रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई का शहर के चोगुर्जी मैं ठेकेदार पुनीत अग्रवाल के घर पर छापा मारा गया। पुनीत अग्रवाल को पूर्व मंत्री शिवपाल यादव का बेहद करीबी बताया जाता है। सीबीआई की छह सदस्य की टीम सुबह पुनीत अग्रवाल के घर पर पहुंची थी। इस टीम ने पुनीत अग्रवाल के ठेके के कागजों की जांच की गई है। पुनीत ने 2012-13 में रिवर फ्रंट पर नहर में बंधा बनाने का कार्य किया था। पुनीत अग्रवाल ने बताया कि वह इस समय इटावा में नहीं है बाहर है वह सीबीआई को सारे कागज पहले ही दे चुका है।

उत्तर प्रदेश के

इन ठिकानों पर छापेमारी

1- शिव मंगल यादव, तत्कालीन अधीक्षण अभियंता, छठीं व 12वीं सर्कल, सिंचाई विभाग, लखनऊ का आवासीय परिसर 3/41, रुचि खंड-1, शारदा नगर, लखनऊ।

2- तत्कालीन अधीक्षक श्री रूप सिंह यादव का आवासीय परिसर। अभियंता/कार्यपालक अभियंता/कार्यपालक अभियंता, सातवीं/बारहवीं मंडल, सिंचाई विभाग, लखनऊ। 505, शिवालिक अपार्टमेंट, कौशाम्बी, गाजियाबाद।

3- तत्कालीन अधीक्षक रूप सिंह यादव का आवासीय परिसर। प्लाट संख्या 409 ई, एनआरआई सिटी, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर। अभियंता/ कार्यपालक अभियंता/कार्यपालक अभियंता

4- सिद्ध नारायण शर्मा, तत्कालीन मुख्य अभियंता, शारदा सहायक, सिंचाई विभाग, लखनऊ, ए-1102, ब्रिज अपार्टमेंट, वैशाली, सेक्टर-5, गाजियाबाद।

5- तत्कालीन अधीक्षक अखिल रमन का आवासीय परिसर। इंजीनियर, सप्तम सर्कल, सिंचाई विभाग, लखनऊ। 1/130, विपुल खंड-1, गोमती नगर, लखनऊ।

6- ओम वर्मा, तत्कालीन मुख्य अभियंता, वी सर्कल, बरेली का आवासीय परिसर। सिंचाई विभाग, बरेली, स्थित 11/426, सेक्टर-11, विकास नगर, लखनऊ।

7- काजिम अली, तत्कालीन मुख्य अभियंता, शारदा सहायक, सिंचाई विभाग, लखनऊ का आवासीय परिसर, फ्लैट नंबर 509 द कैसल, एफएम टॉवर के पास, अनूप शहर रोड, अलीगढ़।

8- तत्कालीन अधीक्षक जीवन राम यादव का आवासीय परिसर। इंजीनियर, वी सर्कल बरेली, सिंचाई विभाग, बरेली। 11/90, इंदिरा नगर, लखनऊ।

9- तत्कालीन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार पाल।सिंचाई विभाग, सीतापुर, ए-137 स्थित, साउथ सिटी, रायबरेली रोड, लखनऊ।

10- तत्कालीन अधीक्षक श्री कमलेश्वर सिंह का आवासीय परिसर। इंजीनियर, सप्तम सर्कल, सिंचाई विभाग, लखनऊ, 14, न्यू विकास कॉलोनी, सेक्टर -7, विकास नगर, लखनऊ।

11- मोहम्मद आसिफ खां का आवासीय/आधिकारिक परिसर। आसिफ खां, मालिक मैसर्स तराई कंस्ट्रक्शन, जी-201, शल अपार्टमेंट, महानगर, लखनऊ।

12- मोहन गुप्ता, निदेशक मैसर्स हाईटेक सक्षम बिल्डर्स प्रा. का आवासीय/आधिकारिक परिसर। लिमिटेड, जी -17, चरण -1, औद्योगिक क्षेत्र, भिवाड़ी, अलवर (राजस्थान)।

13- अंगेश कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, मैसर्स अंगराज सिविल प्रोजेक्ट्स प्रालि का आवासीय व आधिकारिक परिसर। सी -36 जलालपुर क्रॉसिंग के पास, राजाजीपुरम, लखनऊ।

14- सत्येंद्र त्यागी, प्रोपराइटर, मेसर्स ग्रीन डेकोर का आवासीय/आधिकारिक परिसर, 572, सेक्टर-29, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर।

15- विक्रम अग्रवाल का परिसर, मैसर्स एवीएस इंटरप्राइजेज, शिवपुरी कॉलोनी, बाबा अस्पताल के सामने, छोटी नहरिया, देवा रोड, चिनहट, लखनऊ।

16- विक्रम अग्रवाल का आवासीय व आधिकारिक परिसर, मैसर्स ए.वी.एस. उद्यम, ई 5-6, सीआईडी कॉलोनी, गोल मार्केट, महानगर, लखनऊ।

17- अखिलेश कुमार सिंह का आवासीय/आधिकारिक परिसर, मेसर्स रिशु कंस्ट्रक्शन अनमोल एसोसिएट्स ज्वाइंट वेंचर डी-1215 स्थित पोस्ट ऑफिस से पहले, इंदिरा नगर, लखनऊ।

18- अखिलेश कुमार सिंह का परिसर, मैसर्स रिशु कंस्ट्रक्शन अनमोल एसोसिएट्स के संयुक्त उद्यम मोहल्ला गणेशपुरम, राप्ती नगर, गोरखपुर।

19- अखिलेश कुमार सिंह, मैसर्स रिशु के मालिक निर्माण अनमोल एसोसिएट्स संयुक्त उद्यम 3/522 विशाल खंड, शहर के पास मोंटेसरी स्कूल, गोमती नगर, लखनऊ (यूपी)।

20- नितिन गुप्ता, मैसर्स अन्नपुमा ट्रेडिंग कंपनी, 94, पुरानी विजय नगर कॉलोनी, आगरा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button