DESK. अजान के विरोध में हनुमान चालीसा पढने को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति गरमाई हुई है. शनिवार को इसी मुद्दे पर मुम्बई में जोरदार हंगामा हुआ. मुंबई में हनुमान चालीसा के जाप को लेकर विवाद में शनिवार को शिवसैनिकों ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के खार स्थित आवास के बाहर भारी हंगामा किया. बता दें कि नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का ऐलान किया था, जिसके बाद शिवसैनिक भड़क गये. नवनीत राणा ने सुबह 9 बजे का समय दिया था, लेकिन इससे पहले ही भारी संख्या में शिवसैनिक उनके घर के बाहर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया.
नवनीत राणा ने कहा कि कोई हमला होता है या व्यवस्था बिगड़ती है तो इसके लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है. हमें मातोश्री जाने से कोई नहीं रोक सकता है. कहा कि सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है. पति रवि राणा ने कहा कि हम लोग मातोश्री जाने वाले थे. हमें घर के बाहर रोका जा रहा है. अगर हनुमान चालीसा के लिए ठाकरे से परमीशन लेनी पड़ रही है तो ये दुर्भाग्य है. राणा दंपति ने कहा कि बजरंग बली की ताकत हमारे साथ है. हम हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए जायेंगे. कोई हमें रोक नहीं सकता है.
भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से