अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पंचायत चुनाव को लेकर तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। इसी बीच शादी से चंद घंटों पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दुल्हन मतदान केंद्र पहुंची और अपना वोट डाला।
बता दैं कि अमेठी में शाम को दुल्हन बनकर जय माल की स्टेज पर पहुंचने वाली आकांक्षा जब उसी लिबास में बूथ पर पहुंची तो लोग भी आश्चर्यचकित हो गए। आकांक्षा ने कहा कि गांव की सरकार चुनने के लिए और गांव के विकास के लिए उन्होंने मतदान किया है।
संग्रामपुर ब्लाक के सरैया बड़ा गांव की रहने वाली आंकाक्षा मिश्रा पुत्री राजेश मिश्रा की आज शादी है। शाम को उनकी शहनाई बजेगी और फिर उसकी डोली सजेगी। इससे ठीक पहले आकांक्षा अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए माता-पिता के साथ पोलिंग बूथ पहुंची। गांव की सरकार चुनने के लिए हो रही वोटिंग में उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
आकांक्षा ने कहा कि मैंने अपनी शादी से पहले मतदान के लिए इसलिए सोचा कि हमारे गांव का विकास हो। अच्छी सुविधा प्राप्त हो। एक अच्छा प्रधान हम चाहते हैं जो हर समस्या को समझे और अच्छी सुविधा दे।