आर्या डिजिटल ने लिया भोजपुरी फ़िल्म “हमार बेटी का” “ऑल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राइट्स”

नई दिल्ली : बहुचर्चित कंपनी आर्या डिजिटल के द्वारा बीतें दिन भोजपुरी फ़िल्म हमार बेटी का ऑल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राइट्स लिया गया।फ़िल्म के निर्माता अनिल शर्मा व निर्देशक कौशल किशोर शर्मा ने आर्या डिजिटल के कार्यालय में दुर्गेश आर सिंह राजपूत के साथ मुलाकात की और इस फ़िल्म के साथ-साथ आगामी फिल्मों को लेकर भी चर्चा की।जैसा कि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि आर्या डिजिटल द्वारा इस फ़िल्म का ऑल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राइट्स लिया गया हैं और बहुत जल्द फ़िल्म के ट्रैलर,गानें व फ़िल्म आर्या डिजिटल के यूट्यूब चैनल,आर्या टीवी ओटीटी व सैटेलाइट टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।
फ़िल्म के निर्माता अनिल शर्मा व निर्देशक कौशल किशोर शर्मा ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि आर्या डिजिटल व दुर्गेश आर सिंह राजपूत के साथ उनकी मुलाकात बेहद ही शानदार रहीं और आगामी समय में अन्य कई फिल्में आर्या डिजिटल के साथ करने की योजना हैं।जैसा कि दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने भरोसा जताया हैं।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

New BolBam Bhojpuri Song 2021 || हरे भोलाहरे भोला हरे हरे || Nagendra Ujala & Shilpi Raj

एमएबी प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस भोजपुरी फ़िल्म के कलाकार आलोक कुमार,कनक पांडेय,जय तिलक,वशिष्ठ तिवारी,विपिन बिहारी श्रीवास्तव,रामजी उपाध्याय,उमेश सिंह,सरिता सरगम,राज शिवानी,गुड्डू राही, लक्ष्मण सिंह,अजय,आरती,लक्की पांडेय,अनुराग,उमाशंकर,अतुल श्रीवास्तव व विपिन कुमार हैं।जबकि,गायक गायिका आलोक कुमार,काजल अनोखा, राज आर्यन,अमर केशरी व पिंकू हैं।इस फ़िल्म में कुल 9 गानें हैं।जिसके संगीतकार कौशल किशोर शर्मा व कन्हैया श्रीवास्तव, गीतकार लक्ष्मण सिंह,चंदन मुस्कान व सीमा देवी हैं।वहीं आइटम गर्ल कोमल मिश्रा का आइटम सॉन्ग भी फ़िल्म में हैं।

PM MODI और CM SHIVRAJ LIVE  | मेरा भारत देश का कोई भाई-बहन भूका ना रहे - मोदी | Aaryaa News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *