ऊधमसिंह नगर। खटीमा तहसील के अंतर्गत 17 मील पुलिस चौकी के पास यूपी उत्तराखंड सीमा पर हल्दी घेरा में स्थित पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड नियंत्रण के दृष्टिगत लगातार कार्रवाई जारी है। साथ ही जहां पुलिस विभाग द्वारा लगातार मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है वहीं, मौके पर स्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आ रही है।
यहां उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच के लिए कोविड की सैंपलिंग तो की जा रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संक्रमण से बचाव, सुरक्षा व रोकथाम के लिए सुरक्षा कवच जैसे पीपीई किट, ग्लव्स आदि का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं टीम द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया जा रहा है। हालांकि शासन-प्रशासन के लगातार प्रयास और नियमों के पालन से राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में निरंतर कमी आ रही है।
उधर, सीमा पर स्थित कोविड जांच टीम के डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि प्रतिदिन लगभग ढाई सौ से तीन सौ तक सैंपलिंग की जा रही है, जिसमें लगभग प्रतिदिन एक या दो पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। पिछले 1 सप्ताह में लगभग 10 से भी कम पॉजिटिव केस मिले हैं। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार घट रही है।
रिपोर्ट- अशोक सरकार