उत्तराखंड। लक्सर कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में बिजली का तार गिरने से एक घर में आग लग गई। जिससे घर में रखा सारा सामान, पैसे, और बर्तन जलकर राख हो गए।
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग को फोन करने पर भी ना ही बिजली काटी गई और ना ही उसे ठीक कराया गया। जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
सुल्तानपुर के मोहल्ला दादा खान की रहने वाली आसिया पत्नी महबूब बुधवार को अपने घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही थीं। तभी अचानक उनके घर पर बिजली की तार गिरने से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे घर में रखा हजारों का सामान जलकर खाक हो गया।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर काफी नाराजगी जाहिर है। ग्रामीणों का कहना है बिजली का तार देर शाम टूटकर गिरा था। विभाग को फोन करने पर ना ही बिजली काटी गई और ना ही उसे ठीक कराया गया। बिजली विभाग की इस लापरवाही के ही कारण में आज घर में आग लग गई।
रिपोर्ट- अरुण कुमार