ओडिशा। पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन हटिबारी और मानेश्वर रेलवे स्टेशन के बीच हाथी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। हादसे में हाथी की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रेन के छह पहिए पटरी से उतर गए।
जानकारी के अनुसार पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार सुबह 7.24 बजे 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हटिबरी से रवाना हुई थी। ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर डिवीजन के करीब 2:04 बजे एक हाथी इंजन से टकरा गया। हादसे में इंजन फ्रंट ट्रॉली के सभी पहिए पटरी से उतर गए।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बताया कि इस हादसे के बाद ट्रेन के 6 पहिए पटरी से उतर गए। यात्रियों और लोको पायलट यात्रियों को कोई चोट नहीं आई।