नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कुछ ग्रामीणों ने जहर मिला हुआ प्रसाद खा लिया। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। बिगड़ती हालत देख उन्हें फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पूरे गांव में हडकंप मच गया।
दरअसल, एक गांव में भागवत कथा के समापन पर भंडारे और प्रसाद के वितरण का कार्यक्रम चल रहा था। प्रसाद लेने पहुंचे ग्रामीणों ने जब प्रसाद खाया तो उनकी हालत बिगड़ने लगी। प्रसाद खाते ही ग्रामीणों को उल्टी, दस्त और चक्कर आने शुरू हो गए। थोड़ी ही देर में पूरे गांव में शोर मच गया और देखते ही देखते करीब 30 ग्रामीण बीमार पड़ गए।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी, एसपी समेत कई अधिकारी गांव पहुंचे और बीमार ग्रामीणों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने प्रसाद की जांच के लिए सैंपल लेकर भेज दिया है।