उत्तर प्रदेश

कन्नौज :  करोड़ों की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 8 दिन से बंद

सोमवार को दोपहर 1 बजे ही स्वास्थ्य केंद्र पर लटका मिला ताला

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के उमर्दा ब्लॉक के खेरनगर में करोड़ों की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज कल कोरोना काल मे बंद पड़ा है। भवन और संसाधन ठीक है व्यवस्था लचर इससे स्वास्थ्य केंद्र के खुद इलाज की जरूरत महसूस की जा रही है। वहीं सीयमओ कृष्ण स्वरूप ने अपने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी में ओपीडी चालू करने का आदेश दिया था। यह फरमान  सभी जगह लागू नहीं है इन्हीं में यह नगर की पीएचसी भी शामिल है।

सोमवार को कामकाज का दिन था। दोपहर 1:00 बजे  गेट पर ताला लटका मिला। आसपास कुछ लोग मौजूद थे, जो कि मरीज और उनके तीमारदार थे। पूछने पर पता चला कि पीएचसी तीन-चार दिन से बंद पड़ी है। मरीज आते हैं और लौट जाते हैं।  पीएचसी प्रभारी डॉ. राम मिलन समेत चार लोगों को स्टॉप विभाग की ओर से पीएचसी को सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक खोलने और लोगों को उपचार देने का आदेश है। लोगों ने बताया कि अस्पताल खुलने का ना तो कोई समय और ना ही बंद होने का। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, मामले में फोन से बातचीत करने पर सीएचसी प्रभारी डॉ.राममिलन ने बताया आप 1:00 बजे पहुंचे। मैं सुबह से बैठा था, 12:30 बजे निकल आया। हमारे यहां मुझे लेकर 4 का स्टॉफ हैं। फार्मेसिस्ट प्रसून शुक्ला वार्ड बॉय शैलेंद्र, माया देवी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तभी ओपीडी नहीं खुल नहीं पा रही है। स्टॉफ से कल कुछ बंदोबस्त करने के लिए कहा है जिससे मरीजों को सुविधा का लाभ मिलना जरूरी है।

रिपोर्ट- सी.पी सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button