उत्तर प्रदेश

कन्नौज : प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमी के घर के बाहर अनशन पर बैठी प्रेमिका

पुलिस बल मौके पर तैनात, घर पर ताला लगाकर फरार हो गया है आरोपी प्रेमी और उसके परिवार वाले

कन्नौज। महिला हेल्प डेस्क बनाकर पीड़ित महिलाओं को न्याय का भरोसा दिलाने वाली कन्नौज पुलिस महिला उत्पीड़न के मामलों में कितनी लापरवाह है इसका अंदाजा सौरिख थाना क्षेत्र के नगला विशुना गांव से आई खबर से लगाया जा सकता है। यहां प्रेम में धोखा मिलने पर युवती जब अपने प्रेमी से अपना हक मांगने उसके घर पहुंची तो युवती को पहले प्रेमी के घरवालों ने जमकर पीटा और जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो सौरिख थाने की थानाध्यक्ष पूनम अवस्थी ने भी कोई सुनवाई ना कर पीड़ित युवती की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही बात नहीं मानने पर जेल में डालने की धमकी भी दे डाली।

अब ऐसे में पीड़ित युवती पिछले 5 दिनों से प्रेमी के घर के बाहर अनशन पर बैठी है। प्रेमी व उसके परिजन घर मे ताला लगाकार फरार हो गए हैं। पीड़ित युवती ने थानाध्यक्ष और अपने प्रेमी व उसके घरवालों पर मारपीट का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि अगर उसकी शादी उसके प्रेमी से नहीं होगी तो वह यहीं पर अपनी जान दे देगी। युवती द्वारा धमकी देने के बाद से पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है।

पूरा मामला सौरिख थाने के नगला विशुना गांव का है, यहां की रहने वाला एक युवक का इटावा जिले की रहने वाली युवती के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पीड़ित प्रेमिका ने बताया कि उसके प्रेमी ने उससे शादी करने का वादा कर एक साल के दौरान उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। प्रेमिका ने समय गुजरने के साथ जब प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो वह उसको घर से लेकर भाग गया। कुछ दिनों तक घर से दूर रहने के बाद प्रेमी उसको धोखा देकर चला गया। पीड़ित प्रेमिका के परिजनों ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमे के डर से आरोपी प्रेमी के परिजनों ने 3 दिन में शादी करने का वादा किया और शर्त रखी की वह अपना मुकदमा वापस ले लेंगे। पीड़ित लड़की ने प्रेमी के परिजनों की शर्त मानकर अपनी पुलिस कंप्लेन वापस ले ली। 3 दिन गुजरने के बाद जब प्रेमी के घर वालो ने अपना वादा पूरा नहीं किया तो प्रेमिका अपना हक मांगने अपने प्रेमी के घर कन्नौज पहुंच गई। प्रेमिका ने बताया कि जब वह प्रेमी के घर प्रेमी से शादी करने पहुंची तो उसके घर वालों ने उसकी जमकर पिटाई की।

उसने सौरिख थाने की पुलिस से मदद की गुहार लगाई। सौरिख थानाध्यक्ष पूनम अवस्थी मौके पर तो आई लेकिन उन्होंने पीड़ित प्रेमिका को न्याय दिलाने की बजाय उसकी पिटाई कर दी और मौके से भागने को कहा इतना ही नही महिला थानाध्यक्ष ने पीड़ित प्रेमिका को धमकी भी दी कि अगर वह यहां से नही जाती है तो उसको जेल भेज देगी। प्रेमी व पुलिस उत्पीड़न सहने के बाद पीड़ित प्रेमिका न्याय के लिये प्रेमी के घर के बाहर अनशन पर बैठ गई। प्रेमिका के अनशन से घबराए प्रेमी अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर फरार हो गया। पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि प्रेमी के घर वालों ने उसका मोबाइल तोड़ दिया उसमे बहुत सबूत थे। कुछ वीडियो उसने मीडिया को दिए जिसमे प्रेमी की मां उससे लड़ रही है। न्याय न मिलने पर पीड़ित प्रेमिका ने अब अपनी जान देने की धमकी दी है। प्रेमिका की धमकी से घबराई सौरिख पुलिस ने अब प्रेमिका पर पुलिस का पहरा बैठा दिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button