DESK : पिछले कुछ सालों में कांग्रेस में कलह चल रहा है। जिसके कारण कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दूसरी पार्टी का दामन थाम लिया है। कुछ माह पहले कपिल सिब्बल ने सपा की सदस्यता ली थी। वहीं अब राहुल गांधी को एक और बड़ा झटका लग सकता है। पार्टी के कद्दावर नेता माने जानेवाले आनंद शर्मा भी अब कांग्रेस छोड़ सकते है। इसकी चर्चा सियासी गलियारों में शुरू हो गई है।
भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से गुरुवार को मुलाकात की है। इस साल (2022) के अंत में हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने हैं. इसलिए इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। इस मुलाकात में बताया जा रहा है कि आनंद शर्मा से भाजपा में शामिल होने की बात हुई।
भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से
हालांकि, सियासी हलचल बढ़ने के बाद आनंद शर्मा का बयान भी आ गया। आनंद शर्मा ने मुलाकात पर कहा कि अगर मुझे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का पूरा अधिकार है. मेरे लिए वह भाजपा अध्यक्ष नहीं हैं। हम दोनों एक ही राज्य से आते हैं और हमने एक साथ पढ़ाई की है। इस मुलाकात का कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए।