नई दिल्ली। कानपुर देहात जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
दरअसल, भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मऊखास में कोयले से लदा हुआ ट्राला तेज रफ्तार से गुजर रहा था। चालक का रफ्तार अधिक होने के कारण नियंत्रित खो गया और ट्राला पलट गया। कोयले के ऊपर सवार मजदूर कोयले के नीचे दब गया। जानकारी के मुताबिक 6 मजदूरों की अबतक मौत हो चुकी है, जबकि 1 दर्जन से अधिक लोग कोयले के नीचे दबे हुए हैं। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके से पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बता दें कि अभी 8 मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है। ये मजदूर कानपुर और हमीरपुर जिले के रहने वाले थे, जो ट्राला के ऊपर बैठकर मजदूरी करने इटावा के सिरसागंज जा रहे थे। वहीं इस हादसे पर संज्ञान लेने के लिए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे।