DESK. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की मुश्किलें लगातार बढती जा रही हैं. चीन के नागरिकों को अवैध रूप से वीजा दिलाने के एक मामले में सीबीआई ने चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के एक करीबी को गिरफ्तार किया है. चीन के नागरिकों के अवैध वीजा दिलाने का यह मामला वर्ष 2014 के पहले का है. तब केंद्र में चिदंबरम मंत्री थे. कहा गया कि कार्ति की मदद से वीजा जारी हुआ था. इस मामले में अब सीबीआई ने कार्ति के करीबी भास्कर रमण को गिरफ्तार किया है.
भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से
सके पहले 17 मई को CBI ने कार्ति के 9 ठिकानों पर छापा मारा था. सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ 2010-14 के बीच कथित लेन-देन और पैसा भेजने पर नया मामला दर्ज किया है. कार्ति पर 250 चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है. इससे पहले 2019 में सीबीआई ने विदेशी फंड हासिल करने के लिए फॉरेन इनवेस्टर प्रमोशन बोर्ड की मंजूरी से जुड़े मामले में कार्ति के 16 ठिकानों पर छापा मारा था.
भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से
कार्ति पर और भी कई मामले दर्ज हैं. आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी की क्लियरेंस मिलने का भी एक केस दर्ज है. यह मामला करीब 305 करोड़ विदेशी फंड से जुड़ा है. इसी साल मार्च में निचली अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में कार्ति चिंदबरम को जमानत देते हुए विदेश जाने की अनुमति दी थी. अब एक नए मामले में कार्ति की मुसीबत बढ़ गई है.