छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में 13 नक्सलियों ने किया सरेंडर, तीन पर था एक-एक लाख का इनाम
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से तीन पर घोषित था एक-एक लाख रूपये का इनाम
छत्तीसगढ़। दंतेवाड़ा में 13 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से तीन पर एक-एक लाख रूपये का इनाम घोषित था।
मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले का है, जहां 13 नक्सलियों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक के सामने सरेंडर कर दिया, जिनमें दो महिला नक्सली भी शामिल थीं। पुलिस के मुताबिक इनमें से तीन नक्सली एक-एक लाख रूपये के इनामी नक्सली थे। पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस ने नक्सलियों को मुख्य धारा में लौटकर लाने का अभियान चलाया था, जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिले हैं। बड़ी संख्या में अल्ट्रा अपने नक्सलवादी विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटे हैं। समर्पण करने वालों में तीन एक-एक लाख रूपये के इनामी नक्सली थे। सभी हत्या के प्रयास और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अपराध में लिप्त थे। पुलिस की ओर से इन सभी को समर्पण करने के लिए सरकारी नीति के तहत 10-10 हजार रूपये दिए गए थे। वहीं, पिछले 8 महीनों में दंतेवाड़ा जिले में 310 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जिनमें 77 के सिर पर इनाम था।
रिपोर्ट- पप्पू यादव