मऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मऊ में 136.35 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान सीएम योगी ने कहा कि नया कृषि कानून किसानों के हित में है, लेकिन कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए किसानों को गुमराह कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बाढ़ पीड़ीत किसानों को काफी हद तक राहत दिलाई है। आगे भी काम जारी है, आने वाले समय में किसानों को बाढ़ से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि अब मऊ के लोगों को जहाज से यात्रा करने के लिए बाहर नहीं जाना होगा। आजमगढ़ जिले में एयरपोर्ट बनाने का काम किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों की तरह हम बंद मिलों की जमीनों को बेचने का काम नहीं करते बल्कि उसे फिर से शुरू कर युवाओं को रोजगार देने के लिए काम करते हैं।