नई दिल्ली। झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के मृतकों को राज्य सरकार की ओर से कफन उपलब्ध कराने वाले फैसले ने झारखंड की राजनीति में बवाल मचा दिया है। बीजेपी ने हेमंत सरकार के इस निर्णय को ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ का परिणाम बताया है।
बता दें कि सोमवार को बैठक के दौरान लॉकडाउन के दौरान दुकानें बंद रहने के कारण कुछ मृतकों के परिजनों को कफन नहीं मिलने की शिकायत पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा था कि हम सभी मिलकर निर्णय लेते हैं कि राज्य में किसी को भी कफन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सभी लोगों को कफन मुफ्त में दिया जाएगा।
बीजेपी नेता दीपक प्रकाश ने ट्वीट कर सोरेन सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि अजीब विडंबना है कि जहां एक ओर एक ओर केंद्र सरकार देशवासियों की जान बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है. वहीं दूसरी ओर झारखंड की ठगबंधन सरकार जनता को फ्री में कफन बांटने में जोर लगा रही है।
हेमंत सरकार निःशुल्क वैक्सीन भी दे रही है महोदय।
पर आप और आपकी घटिया राजनीति की – आपको सिर्फ़ कफ़न नज़र आती है।
वैसे आपके ‘उत्तम’ प्रदेश में माँ गंगा में तैरते गरीब के शव, रेत में दबे गरीब के शव, कुत्तों – गिद्दों द्वारा नोचे जा रहे ग़रीबों के शव का नज़ारा ही शायद पसंद है 1/2 https://t.co/jIEOY30zYj
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) May 24, 2021