नई दिल्ली। कोरोना पर काबू पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने सोमवार को दिल्ली में छह दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया है। यह लॉकडाउन आज रात दस बजे से लेकर सोमवार यानी 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
उधर, लॉकडाउन की खबर मिलते ही शराब के शौकीनों की बेचैनी बढ़ गई और शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतारें लगने लगीं। कई जगह दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। कुछ दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। कुल मिलाकर नजारा वैसा ही है जैसा पिछली बार लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानें खोलने पर हुआ था।
खान मार्केट स्थित शराब की एक दुकान के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा थे। सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में तो जैसे इन लोगों को पता ही नहीं था या शायद शराब लेने की कुछ ज्यादा ही जल्दी थी।
इसके अलावा आनंद विहार में एक ठेके पर शराब खरीदने बड़ी संख्या में लोग पंहुचे और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम भूल गए। हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की कोशिश करते देख गए हैं।