देवरिया जनपद के रुदपुर तहसील के निबाहि गाव में डेल्टा पल्स का मरीज मिलने से स्वास्थ महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दे की रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के निवही गांव के रहने वाले मोहम्मद रफीक जिनकी उम्र 66बर्ष थी जिनकी 29 मई को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी । डेल्टा प्लस वेरिएंट की जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आई जिसमे डेल्टा पल्स की पुष्टि हुई है सीएमओ डॉ आलोक कुमार पांडे के साथ मेडिकल टीम ने निबही गांव का दौरा किया। उन्होंने संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई। सीएमओ ने पूरे गांव के लोगों की कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया है । गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है । गांव के लोग 14 दिन तक स्वास्थ विभाग के निगरानी में रहेंगे। आज से गांव में कोरोना वायरस का वेकशीनेशन का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है ।
कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट की चपेट में आए शख्स की 7 मई को तबीयत खराब हुई थी। उसे हल्का बुखार होने पर चौराहे के मेडिकल स्टोर से दवा ली थी । 13 मई को बुखार बढ़ने लगा और सीने में जकड़न हो गया, फिर भी उसने झोलाछाप से ही उपचार कराया । 16 मई को उसे सांस लेने में तकलीफ हुई तो सीएससी रुद्रपुर जाकर आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए नमूना दिया । उसी दिन एंटीजन टेस्ट मैं उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई । 17 मई को वह गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था । मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया, स्थिति में सुधार नहीं होने पर 24 मई को आईसीयू में शिफ्ट कर वेंटिलेटर पर रख दिया गया था । राजमिस्त्री का कार्य करने वाले रफीक की 29 मई को मृत्यु हो गई थी संक्रमित ब्यक्ति का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही है। इस बाबत सीएमओ ने कहा कि संक्रमित में डेल्टा प्लस वैरीअंट की पुष्टि हुई है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार देवरिया (उत्तर – प्रदेश)