DESK: परिवहन विभाग ने शौकीन वाहन स्वामियों को VIP नंबर देने की कबायद आज शुक्रवार से शुरू कर दी है. VIP नंबर लेने के इच्छुक वाहन स्वामी शुक्रवार से आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन की पूरी प्रक्रिया परिवहन विभाग के पोर्टल पर होगी. यह प्रक्रिया 14 दिन बाद पूरी होगी. इसके बाद परिवहन विभाग वाहन स्वामियों को नंबर आवंटित करेंगा.
वीआईपी नंबरों की यह सीरीज UP 32- एनएम से शुरू होगी. वीआईपी नंबर के शौकीन वाहन स्वामी परिवहन विभाग के वेबसाइट पर जाकर आज शुक्रवार से मनपसंद नंबरों की बुकिंग करा सकते हैं. यह जानकारी परिवहन विभाग द्वारा दी गई है.