पश्चिम बंगाल। राज्य में विधानसबा चुनवा से पहले टीएमसी की मुश्किलों बढ़ती जा रही हैं। ममता बनर्जी सरकार से इस्तीफा दे चुके शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया। शुभेंदु अधिकारी ने आज विधानसभा पहुंचकर स्पीकर को अपना इस्तीपा सौंपा। शुभेंदु अधिकारी के इस कदम से टीएमसी में खलबली मची है।
बता दें कि अधिकारी पिछले कुछ समय से ममता सरकार से खफा चल रहे हैं। इससे पहले ही परिवहन मंत्री के पद से वो इस्तीफा दे चुके हैं। अब उन्होंने विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी। शुभेंदु अधिकारी का अगला कदम क्या होगा यह कहना मुश्किल है, लेकिन उनके एक्शन और केंद्र सरकार द्वारा उनको मिल रहे समर्थन से ऐसा लगने लगा है कि शुभेंदु भाजपा का दामन थाम सकते हैं। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान शुभेंदु अधिकारी BJP ज्वाइन कर सकते हैं। अमित शाह 19 दिसंबर को दो दिवसीय दोरे पर बंगाल जा रहे हैं।