मनोरंजन

फिल्म हत्यारा के हुंकार ने भोजपुरी इंडस्ट्री को अपनी ओर किया आकर्षित, जानिए फिल्म की खास बातें

एक्शन,कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है यह फिल्म

पटना। इंदु चंद्रा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म हत्यारा के हुंकार ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। दरअसल, फिल्म की लगभग शूटिंग हाल ही में पूरी की गई हैं। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों की शूटिंग ही सिर्फ शेष है, जो होली के पहले पूरी कर ली जाएगी।

भोजपुरी इंडस्ट्री में यह फिल्म आकर्षण का केंद्र इसलिए बनी है क्योंकि फ़िल्म की शूटिंग को लेकर काफी समय से इंतजार लगा रहा। जिस वजह से कइयों को यह लग रहीं थी कि यह फ़िल्म नहीं बन पायेगी। परंतु, फ़िल्म के लेखक व निर्देशक ब्रजेश पाठक ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और अपने विरोधियों को करारा जवाब देते हुए शूटिंग पूरी कर ली। यह एक पारिवारिक व पूर्ण मनोरंजक भोजपुरी फ़िल्म हैं। जिसमें कई दिग्गज व अनुभवी अभिनेता, अभिनेत्री नजर आयेंगे। अर्धांगिनी फेम दी राइजिंग एक्शन हीरो सूरज सम्राट मुख्य नायक की भूमिका में हैं।

जबकि, अन्य प्रमुख कलाकारों में गोपाल राय, अशोक कालरा, उदय सिंघानिया, राजकपूर शाही,  उदय श्रीवास्तव, मनोज द्विवेदी, संजय वर्मा, राहुल श्रीवास्तव, मुन्ना मोबाइल, ओमकार कुमार, बबली नायक, तृषा खान, सीमा गुप्ता, प्रियंका, धर्मेंद्र धरम,  लालबहादुर व अन्य लोग शामिल हैं। जबकि, इस फ़िल्म के लिए मोहम्मद खुर्शीद अकबर का विशेष आभार हैं।

लेखक व निर्देशक ब्रजेश पाठक का कहना हैं कि इस फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों ने उन्हें काफी प्रभावित किया हैं।सभी का अभिनय उम्दा,बेहतरीन व सराहनीय योग्य हैं।खास कर सूरज सम्राट का अभिनय देख ब्रजेश पाठक काफी प्रभावित हैं।उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म में दर्शकों को जबरदस्त अभिनय देखने को मिलेगा।जिसमें एक्शन,कॉमेडी,रोमांस भरपूर हैं।जबकि, इमोशन भी जबरदस्त देखने को मिलेगा।

इस फ़िल्म के गीतकार शैलेश संगम व हरिश्चन्द्र,संगीतकार सूर्यकांत सिंह व चंदन,फाइट मास्टर प्रदीप खड़का, डीओपी नागेंद्र राव, डांस मास्टर आर्यन देव व पीआरओ कुमार युडी हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button