उत्तर प्रदेश बहराइच।
बहराइच उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां व नेता अपनी ताल ठोकने के लिए जनसभाएं करते हुए नजर आने लगे हैं. जिस कड़ी में उत्तर प्रदेश के साइलेंट वोट को साधने के लिए एम.आई.एम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बहराइच पहुंचे उन्होंने यहां पहुंच कर बहराइच की मशहूर दरगाह सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्लाह की मजार का जियारत किया और जिसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश योगी सरकार को घेरते हुए एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में केवल 3 फ़ीसदी लोगों को ही को ही वैक्सीन की डोज दी गई है. उन्होंने कहा कि जिसमें से सभी को एक ही डोज़ दी गई है. जबकि दूसरी डोज नहीं दी गई. कोरोना से हुई मौत की जिम्मेदार सरकार को ठहराते हुए उन्होंने कहा कि. इनकी लापरवाही की वजह से उत्तर प्रदेश में पूर्णा से इतनी मौतें हुई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह इनकी लापरवाही है. उन्होंने अपनी पार्टी को मजबूत करने के लोगों से साथ अपील भी की।
रिपोर्ट: रफ़ीक उल्ला खान बहराइच