हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने आयुष देश और प्रदेश बनाने को लेकर उत्तराखंड के रुद्रपुर चंदोला होम्योपैथिक एवं मेडिकल कॉलेज के सीएमडी डॉ. किशोर चंदोला की बाबा रामदेव से मुलाकात हुई। देवभूमि उत्तराखंड को किस तरह से आयुष प्रदेश बनाया जाए इसको लेकर चर्चा की गई। साथ ही आने वाले समय में पतंजलि और किशोर चंदोला द्वारा मिलकर उत्तराखंड में कई सेंटर खोले जाने की योजना बनाई गई।
उत्तराखंड सरकार द्वारा भी प्रदेश को आयुष प्रदेश बनाने को लेकर काम किए जा रहे हैं। मगर अभी तक उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में ही आयुष सेंटर खोले गए हैं। कुमाऊं क्षेत्र में एक भी सेंटर नहीं होने के कारण वहां के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी को लेकर चंदोला होम्योपैथिक एवं मेडिकल कॉलेज के सीएमडी डॉ. किशोर चंदोला कि बाबा रामदेव से मुलाकात हुई और कुमाऊं क्षेत्र में कई सेंटर खोले जाने की योजना तैयार की गई।
डॉ. किशोर चंदोला ने कहा कि उत्तराखंड के गढ़वाल में कई सेंटर खोले जाएंगे। उसके बाद पूरे प्रदेश में इसके केंद्र खोले जाएंगे।
रिपोर्ट-देवेश सागर