गाजियाबाद। लोनी ब्लॉक के सिरोरा गांव में बिजली के तार की चपेट में आकर किशोर बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। इस हादसे के बाद से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष है।
जिला पंचायत वार्ड 12 के भावी प्रत्याशी अमर कसाना ने टीला मोड़ थाने पर प्रदर्शन कर इस मामले की जांच कराने और विद्युत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जर्जर तार बदलवाने की मांग की है। कई दर्जन गांव के लोग अमर कसाना की अगुवाई में टीला मोड़ थाने पहुंचे और उन्होंने विद्युत अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।
अमर कसाना ने कहा कि गांव में बिजली के जर्जर तार अभी तक नहीं बदले गए हैं। जर्जर तारों के हर समय गिरने का खतरा बना रहता है। उन्होंने इस हादसे को विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही बताता। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जर्जर तार नहीं बदले गए तो वह ग्रामीणों के साथ मिलकर विद्युत विभाग अधिकारियों का घेराव करेंगे। उन्होंने थाने में विद्युत अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट- जसवंत गोयल