बेवर ईओ व चेयरमैन ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
नगर पंचायत दुर्गेश कुमार व चेयरमैन सरित कान्त भाटिया ने बेवर नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ पौधारोपण शुरू कराया |
बेवर ईओ व चेयरमैन ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मैनपुरी बेवर नगर पंचायत बेवर पर 11:00 बजे नगर पंचायत दुर्गेश कुमार व चेयरमैन सरित कान्त भाटिया ने बेवर नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ पौधारोपण शुरू कराया |
अमरूद,आम,शहतूत,जामुन ,नीम, आदि के बेवर गायों शाला में 60पौधे रोपित किए ईओ दुर्गेश कुमार ने बताया महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज व सभी नगर पंचायत के आने वाले क्षेत्र में 1500 पौधों का पौधारोपण कराया जाएगा | वृक्षारोपण से प्राकृतिक वातावरण शुद्ध होता है और कहां इस समय कोविड की वजह से ऑक्सीजन में कितनी कमी हुई है | पौधारोपण से ऑक्सीजन सही मिलेगी वातावरण शुद्ध होगा | इस मौके ईओ दुर्गेश कुमार, पूर्व चेयरमैन सरित कांत भाटिया, प्रतिनिधि चेयरमैन सुनीति भाटिया विमलेश तिवा,री,ऋषि आर्य, सहित आदि की संख्या में नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद थे |