मेरठ। जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास बंद गाड़ी में बीजेपी पार्षद का खून से लथपथ शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। कार में शव के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस मामले को खुदकुशी बता रही है। होटल मालिक मृतक बीजेपी पार्षद कुछ साल पहले एक दरोगा की पिटाई के मामले में जेल भी गया था।
बता दें कि वार्ड नंबर 40 के पार्षद मनीष उर्फ मिंटू का गोली लगा शव उनकी ही गाड़ी में मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात करीब 1:00 बजे मिंटू ने अपनी पत्नी से फोन पर बात भी की थी। जिसमें उसने खुद को जिंदगी से हारने की बात भी कही थी। पुलिस आत्महत्या की तरफ इशारा करते हुए जांच कर रही है, जबकि पीड़ित परिवार इस मामले को हत्या बता रहे हैं।
बता दें कि तीन साल पहले पार्षद मनीष उर्फ मिंटू के होटल में दरोगा के साथ एक युवती आई थी। इस दौरान दरोगा और पार्षद के बीच विवाद हो गया था। मनीष ने दरोगा को थप्पड़ मार दिया था। जिसके चलते मनीष को जेल में भी जाना पड़ा था।
बताया गया है कि मनीष कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल के करीबी थे। मनीष की हत्या की जानकारी लगते ही भाजपा विधायक सहित उनके कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर जाकर जांच की है। उधर, एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि अभी सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है।
रिपोर्ट- साजिद इदरीसी मेरठ