कर्नाटक। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य में रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। बुधवार से लागू यह फैसला आगामी दो जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर यह कर्फ्यू लगाया जा रहा है। वहीं, इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कोरोना की नई लहर को देखते हुए रात में कर्फ्यू लगाने की बात से इंकार किया था।
वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने कहा, ‘यह कदम यूके में मिले कोरोना वायरस स्ट्रेन को रोकने के लिए उटाया गया है। हम राज्य में आ रहे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान इंटरस्टेट ट्रैवल पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि 10वीं और 12वीं क्लास के लिए स्कूल 1 जनवरी से खुल जाएंगे।
उन्होंने कहा ’23 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच किसी भी तरह के कार्यक्रम और त्योहारों मनाने की अनुमति रात 10 बजे के बाद नहीं होगी। यह नियम पह तरह के कार्यक्रम पर लागू होगा।