मासूम को लगना है 16 करोड़ का इंजेक्शन, केंद्र ने माफ किया ₹6.5 करोड़ का टैक्स, जानिए कौन सी है बीमारी ?
मुंबई के एक अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही 5 महीने की तीरा कामत के इलाज के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया गया है। तीरा के इलाज के लिए विदेश से आने वाले इंजेक्शन को टैक्स से छूट दे दी गई है। केंद्र सरकार के इस फैसले से दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) से पीड़ित पांच महीने की बच्ची की सलामती की उम्मीदें अब बढ़ गई हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी साझा की है। इस मासूम बच्ची का नाम तीरा है, जिसका मुंबई के एसआरसीसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीमारी का इलाज तो है, लेकिन वह इतना मंहगा है कि, इलाज कराना हर किसी के बस की बात नहीं। इसके इलाज के लिए लगने वाले इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपए हैं। साथ ही इस पर टैक्स की कीमत 6 करोड़ रुपए थी, जिससे अब छूट दे दी गई है।
Sincere gratitude to Hon PM @narendramodi ji for your humanitarian and extremely sensitive approach towards exempting all the taxes (approx ₹6.5 crore) for importing the life saving drug for Mumbai’s 5 month old Teera Kamat!
I wish Teera a speedy recovery & healthy life! pic.twitter.com/wxT8PsnSx5— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 9, 2021
“> देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी और अपील की थी कि बाहर से आने वाले इंजेक्शन में टैक्स की छूट दी जाए ताकि बच्ची का इलाज हो सके। जिस पर पीएमओ की ओर से एक्शन लिया गया और टैक्स में छूट दे दी गई।